Chandra Grahan 2023: भारत के इन शहरों में दिखेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए क्या होगा समय
28 अक्टूबर को इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। यह चंद्रग्रहण भारत के शहरों में भी आधी रात को देखने को मिलेगा। यह चंद्रग्रहण आंशिक होने वाला है। 28 अक्टूबर की रात एक बजे के बाद यह चंद्रग्रहण शुरू होगा।
इन शहरों में दिखेगा चंद्रग्रहण (फोटो साभार - istock)
- साल का आखिरी चंद्रग्रहण
- भारत के कई शहरों में दिखेगा ग्रहण
- कई राशियों पर होगा प्रभाव
Lunar Eclipse 2023: इस हफ्ते के अंत में साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। 28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा। खगौलिय घटना में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ये दिन बेहद खास होगा। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत भारत के कई शहरों के लोग इसे देख पाएंगे। खगौलिय घटना होने के साथ ही चंद्रग्रहण का आध्यात्मिक, पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्व है, यह ग्रहण साल का आखिरी चंद्रग्रहण होने के साथ ही इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण भी है। इससे कुछ दिन पहले ही अमेरिका में सूर्यग्रहण लगा था।
इन शहरों में दिखेगा चंद्रग्रहण
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, कोयंबटूर, नासिक, रायपुर, भोपाल, जोधपुर, प्रयागराज, देहरादून और पटना समेत भारत के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोग इस चंद्रग्रहण को देख सकेंगे। 28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्रग्रहण आंशिक होगा। यह ग्रहण 1 घंटा 19 मिनट का होगा। चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को रात के 1:05 बजे लग रहा है और 29 अक्टूबर को 2:24 मिनट पर खत्म हो जाएगा।
ज्योतिषीय और वैज्ञानिक नजरिया
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से 28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्रग्रहण एक बड़ा ग्रहण होगा। इसका कई राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। इस चंद्रग्रहण का सूतक काल शाम 4 बजे से लग जाएगा। सूतक काल के दौरान कोई शुभ काम नहीं किया जाता है। सूतक काल में सभी मंदिरों में दर्शन भी बंद रहेंगे। वहीं वैज्ञानिक नजरिये से चंद्रग्रहण के अलग मायने होते हैं। नासा के अनुसार जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के ठीक बीच में आती है तो इस स्थिति में चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है जिससे चंद्रमा पूरी तरह से ढक जाता है और कुछ समय के लिए सूर्य की रोशनी चंद्रमा पर नहीं पहुंचती और अंधेरा होने लगता ही इसी को चंद्रग्रहण कहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
मिर्जापुर में दिलदहलाने वाली घटना, किशोर ने कुल्हाड़ी से दादा-दादी को उतारा मौत के घाट
Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत
दिल्ली में पुलिस के हत्थे लगा एक और बांग्लादेशी नागरिक, अवैध तरीके से तीन साल पहले आया भारत
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में पोस्टर वार, 'AAP' ने पूछा दूल्हा कौन? BJP बोली, आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited