मधेपुरा सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Madhepura Lok Sabha Chunav 2024: बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं। देखें कि इस सीट से कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं और इस सीट पर कितने तारीख को चुनाव है। वर्तमान में मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जनता दल (यूनाइटेड) नेता दिनेश चंद्र यादव करते हैं।

मधेपुरा लोकसभा सीट।

मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024: देश के विभिन्न राज्यों में दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब तीसरे चरण की बारी है। तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। तीसरे चरण में ही बिहार के बहुचर्चित लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा (Madhepura) में भी मतदान होना है। बिहार की राजनीति में मधेपुरा लोकसभा सीट को लेकर एक कहावत काफी ज्यादा प्रचलित है, 'रोम पोप का और मधेपुरा गोप का'। यानी कि रोम में जिस तरह पोप का शासन है ठीक उसी तरह मधेपुरा में गोप का शासन है। मतलब मधेपुरा लोकसभा सीट पर यादवों का वर्चस्व रहा है और आज तक इस सीट से यादव उम्मीदवार ही जीतते आए हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट से बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल), शरद यादव, लालू प्रसाद यादव, पप्पू यादव जैसे दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट यादव बाहुल्य क्षेत्र है। साथ ही इस सीट पर यादवों के अलावा मुस्लिम, ब्राह्मण, राजपूत, दलित और कुर्मी वोटरों की संख्या भी ठीक ठाक है। इसके बावजूद यहां यादव ही निर्णायक वोटर माने जाते हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट से हमेशा किसी एक दल का वर्चस्व नहीं रहा, बल्कि हमेशा एक जाति का दबदबा रहा। इस सीट पर कई दलों के उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा और महिषी हैं।

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Madhepura Lok Sabha Election Polling Date)

बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना है और तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। यानी कि मधेपुरा संसदीय सीट पर सात मई को मतदान होगा। सात मई को मधेपुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

End Of Feed