मधेपुरा सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
Madhepura Lok Sabha Chunav 2024: बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं। देखें कि इस सीट से कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं और इस सीट पर कितने तारीख को चुनाव है। वर्तमान में मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जनता दल (यूनाइटेड) नेता दिनेश चंद्र यादव करते हैं।
मधेपुरा लोकसभा सीट।
मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024: देश के विभिन्न राज्यों में दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब तीसरे चरण की बारी है। तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। तीसरे चरण में ही बिहार के बहुचर्चित लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा (Madhepura) में भी मतदान होना है। बिहार की राजनीति में मधेपुरा लोकसभा सीट को लेकर एक कहावत काफी ज्यादा प्रचलित है, 'रोम पोप का और मधेपुरा गोप का'। यानी कि रोम में जिस तरह पोप का शासन है ठीक उसी तरह मधेपुरा में गोप का शासन है। मतलब मधेपुरा लोकसभा सीट पर यादवों का वर्चस्व रहा है और आज तक इस सीट से यादव उम्मीदवार ही जीतते आए हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट से बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल), शरद यादव, लालू प्रसाद यादव, पप्पू यादव जैसे दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट यादव बाहुल्य क्षेत्र है। साथ ही इस सीट पर यादवों के अलावा मुस्लिम, ब्राह्मण, राजपूत, दलित और कुर्मी वोटरों की संख्या भी ठीक ठाक है। इसके बावजूद यहां यादव ही निर्णायक वोटर माने जाते हैं। मधेपुरा लोकसभा सीट से हमेशा किसी एक दल का वर्चस्व नहीं रहा, बल्कि हमेशा एक जाति का दबदबा रहा। इस सीट पर कई दलों के उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा और महिषी हैं।
मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव (2019) का रिजल्ट
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Madhepura Lok Sabha Election Polling Date)
बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना है और तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। यानी कि मधेपुरा संसदीय सीट पर सात मई को मतदान होगा। सात मई को मधेपुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Madhepura Lok Sabha Election Result Date)
देश में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं और मतदान संपन्न होने के बाद चार जून को एक साथ सभी 543 सीटों पर मतगणना होगी। उस दिन पता चलेगा कि मधेपुरा का सांसद कौन बना।
यह भी पढ़ेंः अररिया सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
मधेपुरा के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Madhepura Lok Sabha 2024)
मधेपुरा लोकसभा सीट पर चाहे कोई भी पार्टी चुनाव लड़ रही हो, लेकिन यहां हमेशा से यादव उम्मीदवार ही चुनाव जीतते रहे हैं। यानी कि इस सीट पर यादव उम्मीदवार का दबदबा है। यही वजह है कि यहां जब भी कोई पार्टी अपने उम्मीदवार देती है तो जातीय समीकरण का बखूबी ध्यान रखा जाता है। जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि इस सीट से कई दिग्गज नेता लोकसभा पहुंच चुके हैं। इस बार इस सीट पर फिर से यादवों के बीच लड़ाई है। एनडीए सीट बंटवारे में मधेपुरा लोकसभा सीट जदयू के खाते में गई है और जदयू ने यहां से अपने वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव को फिर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राजद ने मधेपुरा से प्रो कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है। इस सीट पर जदयू और राजद के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।
- दिनेश चंद्र यादव- जदयू/NDA
- प्रो कुमार चंद्रदीप- राजद/INDIA
- अरशद हुसैन- बसपा
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव (2019) का रिजल्ट
मधेपुरा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट काफी दिलचस्प था, क्योंकि यहां से जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने एक समय पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद रहे शरद यादव को पटखनी दी थी। शरद यादव की गिनती गिने चुने नेताओं में की जाती है। 2019 में जदयू के दिनेश चंद्र यादव को 6,24,334 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि राजद के उम्मीदवार शरद यादव को 3,22,807 मत मिले थे। वहीं, पप्पू यादव को 97,631 वोट मिले थे, जो तीसरे स्थान पर रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम2014 के चुनाव में आरजेडी के टिकट पर खड़े हुए पप्पू यादव ने यहां जीत हासिल की थी। पप्पू को मधेपुरा सीट पर 3.68 लाख (35.65%) वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर जेडीयू प्रत्याशी शरद यादव को 3.12 लाख (30.22%) वोट हासिल हुए थे। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार को 24.40% वोट (2.52 लाख) मत मिले थे।
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र संख्या क्या है?
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र -13 मधेपुरा, जो मधेपुरा जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 70- अलमानगर, 71-बिहारगंज, 73-मधेपुरा और तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहारसा जिला हैं- सोनबरसा -74 सहरसा -75 महिषी-77 | मधेपुरा 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित हैं – 70- अलमानगर, 71-बिहारगंज, 72- सिंगेश्वर (एससी), 73-मधेपुरा।
People Also Ask: मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र पिछला लोकसभा चुनावमधेपुरा विधानसभा क्षेत्र संख्या क्या है?
मधेपुरा जिला की आबादी कितनी है?
मधेपुरा जिला में कुल कितने प्रखंड है?
मधेपुरा जिले में विधानसभा की कितनी सीटें हैं?
मधेपुरा जिला का सांसद कौन है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited