MP Assembly Election 2023: ये है एमपी की हाई प्रोफाइल सीट, दिग्गज नेता के बेटे का टिकट कटने के बाद ऐसा है समीकरण

Madhya Pradesh Assembly Election 2023- मध्य प्रदेश में कई विधानसभा सीटें हाई प्रोफाइल हैं। इनमें से प्रदेश की इंदौर की नंबर 3 विधानसभा सीट इस खासा चर्चा में है, चूंकि पार्टी ने सिटिंग विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है। इससे वहां का चुनावी समीकरण बदल सकता है।

इंदौर की 3 नंबर विधानसभा का समीकरण

इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए नामाकंन प्रक्रिया चल रही है। साथ ही प्रत्याशियों के लिए पार्टी के शीर्ष नेता जनसभाएं आयोजित कर वोट मांग रहे हैं। खासकर, प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों पर जोर की आजमाइश चल रही है। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की सीटों के अलावा प्रदेश की कई प्रमुख सीटों पर मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। इस बार राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। इस आर्टिकल में बारी-बारी हर उस विधानसभा की बात करेंगे जो इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित हैं।

संबंधित खबरें

इंदौर की तीन नंबर विधानसभा

संबंधित खबरें

प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट भी है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय निर्वर्तमान विधायक हैं। आकाश विजयवर्गीय इस सीट से पहली बार 2018 में विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि, इस बार आकाश का टिकट पार्टी ने काट दिया है। उनकी जगह विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला गोलू को चुनाव को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उनके प्रतिद्वंदी के तौर पर दीपक जोशी पिंटू को मैदान में उतारा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed