Alirajpur Suicide Case: पूरे परिवार ने लगाई फांसी, बंद कमरे में मिला पति-पत्नि और 3 बच्चों का शव

मध्य प्रदेश में एक पूरे परिवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इस बात की अभी पुष्टी नहीं हो पाई है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • पूरे परिवार ने लगाई फांसी
  • मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल
  • पुलिस को परिवार की मौत पर संदेह

Alirajpur: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साथ पूरे परिवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक परिवार की मौत पर संदेह बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार एक परिजन जब घर पहुंचा तो उसने पूरे परिवार को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

फंदे से लटका पूरा परिवार

मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को एक परिवार के पांच सदस्यों पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक परिवार की मौत पर संदेह बना हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुनेरी पंचायत के राउड़ी गांव में राकेश सिंह, उनकी पत्नी ललिता और दो बेटे तथा एक बेटी के शव फांसी के फंदे से लटके मिले हैं।

End Of Feed