Bomb Threat: इंदौर IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आया मेल; जांच में जुटी पुलिस
Indore: इंदौर आईआईटी में स्थित कें केंद्रिय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह मेल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से भेजा गया है। आइए जानें पूरा मामला-
इंदौर IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी
Indore: सिमरोल स्थित IIT कैंपस के पीएम श्री केंद्रिय विद्यालय को बम से उड़ाने दी गई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से भेजा गया है। जिसमें 15 अगस्त के दिन स्कूल को उड़ाने की बात लिखी गई है। इसे लेकर विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने सिमरोल थाने में शिकायत की है। IIT कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई, बिना आईकार्ड के एंट्री नहीं दी जा रही है। सिमरोल थाना पुलिस सहित साइबर टीम मेल की जांच कर रही है। आईआईटी कैंपस स्थित केंद्रिय विद्यालय में मिली बम रखने की धमकी के बाद बी.डी.डी.एस. की टीम सिमरोल स्थित कैंपस के लिए रवाना हो गई है।
ISI के नाम से आया धमकी भरा ईमेल
इंदौर आईआईटी कैंपस को शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मेल मिलने के बाद कैंपस परिसर में हड़कंप मच गया। यह इमेल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI का नाम से आया है। कैंपस को मिले इस ईमेल स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है। साथ कैंपस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कैंपस के ऑफिशियल मेल धमकी भरा इमेल मिला। इस इमेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही अप-शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।
शुक्रवार शाम को मिला मेल
इस घटना सिमरोल स्थित IIT कैंपस के पीएम श्री केंद्रिय विद्यालय की है। जहां स्कूल को शुक्रवार शाम 5 बजकर 22 मिनट पर यह इमेल भेजा गया। इसके बाद आईआईटी कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्कूल के प्रिसिंपल ने इस पूरे मामले की शिकायत सिक्योरिटी ऑफिसर को दी। शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पहले भी स्कूलों मिली धमकी
कैंपस को मिले इस ईमेल की जांच साइबर सेल भी कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लगातार पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साइवर टीम द्वारा इमेल की जांच की जा रही है। साथ ही कहा है कि बच्चे के माता-पिता पैनिक न हो। पहले भी दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन, जांच के बाद वह फर्जी निकली। लेकिन, धमकी सही भी हो सकती है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited