Bomb Threat: इंदौर IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आया मेल; जांच में जुटी पुलिस

Indore: इंदौर आईआईटी में स्थित कें केंद्रिय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह मेल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से भेजा गया है। आइए जानें पूरा मामला-

इंदौर IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी

Indore: सिमरोल स्थित IIT कैंपस के पीएम श्री केंद्रिय विद्यालय को बम से उड़ाने दी गई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से भेजा गया है। जिसमें 15 अगस्त के दिन स्कूल को उड़ाने की बात लिखी गई है। इसे लेकर विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने सिमरोल थाने में शिकायत की है। IIT कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई, बिना आईकार्ड के एंट्री नहीं दी जा रही है। सिमरोल थाना पुलिस सहित साइबर टीम मेल की जांच कर रही है। आईआईटी कैंपस स्थित केंद्रिय विद्यालय में मिली बम रखने की धमकी के बाद बी.डी.डी.एस. की टीम सिमरोल स्थित कैंपस के लिए रवाना हो गई है।

ISI के नाम से आया धमकी भरा ईमेल

इंदौर आईआईटी कैंपस को शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मेल मिलने के बाद कैंपस परिसर में हड़कंप मच गया। यह इमेल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI का नाम से आया है। कैंपस को मिले इस ईमेल स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है। साथ कैंपस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कैंपस के ऑफिशियल मेल धमकी भरा इमेल मिला। इस इमेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही अप-शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।

End Of Feed