MP में किसान को मिला 16 कैरट का हीरा, रातों-रात बना लखपति; पन्ना की धरा ने बदल दी किस्मत

एमपी के पन्ना में किसान को 16 कैरट का हीरा मिला है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है। साल 2024 में अभी तक कार्यालय में कुल 11 हीरे जमा कराए गए हैं। हीरा मिलने पर किसान को यकीन ही नहीं हो रहा था। इसके बिकने के बाद 12% रॉयल्टी काटकर पूरा पैसा किसान को वापस कर दिया जाएगा-

एमपी के पन्ना में किसान को मिला हीरा

मुख्य बातें
  • एमपी में किसान को मिला हीरा
  • 2014 में जमा किए गए कुल 11 हीरे
  • 16 कैरट का हीरा मिलने से किसान खुश


Madhya Pradesh: अजब गजब एपमी की बात ही निराली है। यहां आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला वाक्या होता रहता है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर फिर से हीरा नगरी एमपी से सामने आई है। जहां मध्यप्रदेश के पन्ना में पन्ना की धरती ने एक शख्स की किस्मत बदल दी। पन्ना की धरती पता नहीं कब किसको करोड़पति बना दे। पन्ना की धरा हीरा उगलती है और यह हीरा कब किसके हाथ लग जाए और कब रोडपति को भी करोड़पति बना दे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। कहते हैं पन्ना की धरती लोगों की किस्मत बदल देती है। और इस शख्स को मिले हीरे से यह बात सच लगती है। ऐसा ही एक वाक्या हुआ है यहां के एक किसान दिलीप के साथ, जिसे 16 कैरट का हीरा मिला है।
किसान को मिला चमचमाता हुआ हीरा
किसान दिलीप मिस्त्री को अपने ही खेत (पन्ना के जरूआपुर) में हीरा की चाल मचाते समय हीरा मिल गया। जब यह चमचमता हुआ हीरा किसान को मिला तो उसकीआंखे चका-चोंध हो गईं। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था। हीरा मिलने के बाद किसान की खुशी का ठिकाना न रहा और झूम कर नाच उठा।
End Of Feed