बिजली कटौती से हैं परेशान या बिल करा रहा नुकसान, ये टोल फ्री नंबर करेगा हर समस्या का समाधान
MP Electricity Complaint Number: पावर कट की समस्या होने पर उपभोक्ताओं की समस्या भी बढ़ जाती है। लेकिन, अब मध्य प्रदेश में बिजली की कटौती से परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPPKVVCL) ने टोल फ्री नंबर 1800-180-6507 और हेल्प लाइन नंबर 1912 नंबर जारी कर रखा है। आप इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
एमपी में पावर कट
- पावर कट टोल फ्री नंबर-1800 233 1266
- हेल्पलाइन नंबर-1912
- पावर सप्लाई कंपनी- ((MPPKVVCL)
Madhya Pradesh Electricity Complaint Number: गर्मी बढ़ने के साथ ही पावर कट (Power Cut) की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में गर्मी और लू का कहर झेल रहे लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है। गर्मी में आग उगलती धूप, उमस भरी हवा से बचने के लिए लोग ज्यादातर घर में रहना ही पसंद करते हैं, ऐसे में अगर बिजली न हो, तो न पंखा , कूलर चलेगा न एसी। कई बार देखा गया है कि बिजली कटौती से लोग काफी परेशान रहते हैं। कभी ट्रांसफार्मर फेल, कभी शॉर्ट सर्किट, तो कभी जंपर उड़ने की वजह से उपभोक्ता को बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ती है। ऐसे में गर्मी से परेशान उपभोक्ता बिजली कटौती का कारण भी नहीं जान पाते हैं। कई बार तो उपभोक्ता फोन मिलाते हैं, तो बात तक नहीं हो पाती है। लेकिन, अब आपको इस तरह परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इन नंबरों पर करें संपर्क
आपको बता दें कि एमपी में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) पावर सप्लाई करती है। ऐसे में अगर आप एमपी में हैं और इस तरह की समस्या झेल रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिजली से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए Toll Free Number 1912 अपने फोन में सेव करके रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डायल करें। इसके साथ ही आप Helpline Number 1800 233 1266 पर भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए 0755-2602033-2602036 फी कॉल कर सकते हैं और बिजली से संबंधित समस्या का समाधान पा सकते हैं।
शिकायत दर्ज कराने के लिए | MPPKVVCL |
हेल्प लाइन नंबर | 1912 |
टोल-फ्री नंबर | 1800 233 1266 |
स्ट्रिट लाइन नंबर | 0755-2602033-2602036 |
ई-मेल आईडी | MPeastDiscom@mpez.co.in |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://billing.mpez.co.in |
वेबसाइट | http://www.mpez.co.in |
बिजली बिल के लिए | https://consolidatedbill.mpez.co.in/index.jsp |
अगर अब बिजली कटौती की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप http://www.mpez.co.in पर जाकर अपनी शिकायत रजिस्टर करा सकते हैं। इस साइट पर आपको बिजली शिकायत, पेयमेंट भुगतान, नया बिजली कनेक्शन जैसी सभी परेशानियों का समाधान आसानी से मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited