रतलाम में सड़क हादसा, महिला समेत 3 की मौत, अन्य घायल

रतलाम में मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र एक मोटर साइकिल के सड़क के डिवाइडर से टकरा गई-

रतलाम सड़क हादसे में तीन की मौत

Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मामला सिवनी जिले का है, जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सिवनी जिलों में मोटर साइकिल डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दुर्घटना में तीन की मौत

राघव के अनुसार तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दल्ला (30) और विशाल (24) के रूप में की गई है। धुमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि सिवनी में सोमवार शाम को जबलपुर-लखनादौन राजमार्ग पर धूमा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

End Of Feed