MP Weather: एमपी में आज भी बरसेंगे बादल, इन 5 जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट

MP Weather: एमपी में लगातार मॉनसून की बारिश हो रही है। मौसम विभगा के अनुसार 7 से 8 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज मंगलवार 6 अगस्त को भोपाल, इंदौर और जबलपुर के कई इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश के आसार बने हुए हैं-

बिहार का मौसम

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के एक्टवि होने से पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है। आज 6 अगस्त मंगलवार को इंदौर, सागर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है, जिसे लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। एपमी में अबतक सामान्य से ज्यादा बारिश 593.1mm बारिश हो चुकी है। मॉनसून ट्रफ लाइन के गुजरने से कहीं जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर वाले एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मॉनसून ट्रफ लाइन के गुजरने की वजह से लगातार हो रही बारिश की वजह से एपमी में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल, अगले तीन से चार दिनों तक बारिश से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।
End Of Feed