अतीक अहमद का दूसरा वकील भी हिस्ट्रीशीटर घोषित, रंगदारी समेत दर्ज हैं नौ मामले

Atiq Ahmed lawyer Vijay Mishra News: माफिया अतीक अहमद के एक वकील खान सौलत हनीफ को पहले ही वकील उमेश पाल के अपहरण और हमले के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। अब दूसरे वकील विजय मिश्रा को भी प्रयागराज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।

Atiq Ahemd

Atiq Ahmed lawyer Vijay Mishra: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को कैंटोनमेंट थाने में हिस्ट्रीशीटर के रूप में सूचीबद्ध किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पहले ही अतीक अहमद के बेटों मोहम्मद उमर और अली अहमद को प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाने में क्रमश '48बी' और '57बी' नंबर पर हिस्ट्रीशीटर के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है।

अब विजय मिश्रा हिस्ट्रीशीटर के रूप में सूचीबद्ध होने वाले अतीक अहमद के दूसरे वकील हैं। जून में एक अन्य वकील खान सौलत हनीफ को हिस्ट्रीशीटर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। उस पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक उमेश पाल के अपहरण का मामला भी है।

विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज हैं नौ मामले

पुलिस ने बताया कि विजय मिश्रा के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में नौ मामले दर्ज हैं। उसे दरियाबाद के एक लकड़ी व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वह फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में भी वकील विजय मिश्रा को आरोपी बनाया था। शहर के पुलिस उपायुक्त दीपक भुकर ने बताया कि पुलिस अतीक के गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कस रही है।

End Of Feed