UP News: माफिया मुख्तार अंसारी की आंखों में मोतियाबिंद की पुष्टि, इलाज की लगाई गुहार
Cataract to Mukhtar Ansari, UP News: माफिया मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को दांत और आंखों में परेशानी की जानकारी देते हुए जांच की फरियाद की थी। कोर्ट के आदेश पर डॉक्टरों के एक पैनल ने मुख्तार अंसारी की जांच की, जिसके बाद आंखों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई।
माफिया मुख्तार अंसारी मोतियाबिंद इलाज की लगाई गुहार
UP News: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने मेडिकल जांच की गुहार लगाई है। माफिया ने आंख और दांत में परेशानी होने पर बाराबंकी कोर्ट से मदद मांगी। कोर्ट के ऑर्डर पर डॉक्टरों का एक पैनल माफिया को देखने पहुंचा। डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी के आंखों में मोतियाबिंद (Cataract to Mukhtar Ansari) और दांतों में तकलीफ की पुष्टि की है। फर्जी एंबुलेंस के मामले में मुख्तार अंसारी की कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई। इस दौरान माफिया ने बाराबंकी कोर्ट में आंखों में मोतियाबिंद होने की जानकारी दी और जजों से इलाज की गुहार लगाई है।
मुख्तार अंसारी की आंखों में मोतियाबिंद(Cataract to Mukhtar Ansari)
बीते दिनों में यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट में जानकारी दी कि उसे आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने मेडिकल जांच के जेल प्रशासन को आदेश दिए। मुख्तार अंसारी की आंखों की जांच करने के लिए प्रशासन ने डॉक्टरों के एक पैनल को भेजा। मुख्तार अंसारी की आंखों की जांच के बाद डॉक्टरों ने आंख में मोतियाबिंद की पुष्टि करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की और कोर्ट में पेश की।
मुख्तार अंसारी की कोर्ट में वर्चुअल पेशी
फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर के मामले में माफिया की बाराबंकी कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई। मामले सुनवाई के के दौरान गवाह पेश नहीं हुए। गवाहों की पेशी न होने के कारण कोर्ट ने सुनवाई के लिए आगे की तारीख दी है। सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि उनके दाहिनी आंख में काला मोतियाबिंद हो गया है, जिसके कारण उन्हें देखने में काफी समस्या हो रही है। अंसारी ने आगे कहा कि जेल प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं कर रहा है। अंसारी ने कोर्ट को जानकारी देते हुए इलाके की गुवाहर लगाई। कोर्ट के आदेश पर अंसारी की जांच की गई और दवाइयां दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited