Mukhtar Ansari : मुख्तार की मौत, UP में अलर्ट, आखिर क्यों लग रहे धीमा जहर देने के आरोप? आज कालीबाग में सुपुर्द ए खाक होगा डॉन

Mafia Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। आज पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गृह जनपद गाजीपुर स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

Mukhtar Ansari supurd e khak Update,  Mukhtar Ansari Postmortem

आज डॉन मुख्तार होगा सुपुर्दे खाक

Mafia Mukhtar Ansari Death: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत होने की पुष्टि की। उधर, अंसारी के इंतकाल से कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। समाजवादी पार्टी ने अंसारी के निधन को दुखद बताया है तो बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताया है। वहीं, मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को पिता का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम करने के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। अगर, कोई कानूनी प्रक्रिया की अड़चन नहीं आई तो आज ही उनके शव को गृह जनपद गाजीपुर स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। उधर, मुख्तार के भाई सांसद अफजाल और बेटे उमर अंसारी ने धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। आइये मौत से पहले मुख्तार ने क्या आरोप लगाए थे?

पढ़ें मुख्तार से जुड़ा पूरा अपडेट - क्राइम और पॉलिटिक्स के 'कॉकटेल' तैयार करने वाला डॉन...,पढ़िए कहानी माफिया मुख्तार अंसारी की

दिल का दौरा पड़ने से मौत

दरअसल, 63 साल के मुख्तार को गुरुवार की शाम बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए। नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की। लेकिन, भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई। इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा भर्ती कराया गया हैं। अंसारी को वहां ले जाने के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी

अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे और 2005 से उत्तर प्रदेश व पंजाब में जेल में बंद थे। उनके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे। उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतें सितंबर 2022 से उन्हें आठ मामलों में सजा सुना चुकी हैं और वह बांदा जेल में बंद थे। अंसारी का नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की सूची में था। फिलहाल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा (धारा-144) लागू कर दी है। बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त कर रही हैं। समाजवादी पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि! वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा कि यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्तार ने जहर देने का लगाया था आरोप

मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के मुताबिक, मुख्तार ने दावा किया था कि उन्हें दो बार खाने में जहर दिया गया है। गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें मोहम्मदाबाद थाने से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें बताया गया कि मुख्तार की तबीयत खराब है और उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अफजाल ने मंगलवार को बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्तार को आईसीयू में रखा गया और वह होश में हैं। अफजाल के मुताबिक, मुख्तार ने उन्हें बताया है कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है और ऐसा दूसरी बार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्तार ने उन्हें बताया कि करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था और हाल ही में शायद 19 या 22 मार्च को फिर ऐसा किया गया, जिसके बाद से उनकी हालत खराब है। अफजाल ने कहा था कि 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में एक मामले की डिजिटल माध्यम से सुनवाई के दिन मुख्तार के वकील ने अदालत में दरखास्त दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके मुवक्किल को जेल में 'धीमा जहर' दिया गया है, जिससे उनकी हालत बिगड़ती जा रही है।

यूपी में धारा-144 लागू

इस बीच, मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। इसके अलावा बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में फोर्स की विशेष तैनाती की गई है। महानिदेशक ने कहा, "इन जिलों में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय अनुसंधान पुलिस बलों की टीम तैनात की जा चुकी हैं। जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने के अलावा ऑनलाइन माध्यमों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को सक्रिय कर दिया गया है।

उधर, नोएडा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, दिल्ली नोएडा बॉर्डर पे भी नोएडा पुलिस की टीम लगी हुई है और हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नज़र रखे हुए है, इसके साथ ही किसी भीड़ को भी जमा नहीं होने दिया जा रहा है। सड़क सुनसान है और पुलिस हर जगह पर मॉनिटरिंग कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited