Mukhtar Ansari : मुख्तार की मौत, UP में अलर्ट, आखिर क्यों लग रहे धीमा जहर देने के आरोप? आज कालीबाग में सुपुर्द ए खाक होगा डॉन

Mafia Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। आज पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गृह जनपद गाजीपुर स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

आज डॉन मुख्तार होगा सुपुर्दे खाक

Mafia Mukhtar Ansari Death: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत होने की पुष्टि की। उधर, अंसारी के इंतकाल से कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। समाजवादी पार्टी ने अंसारी के निधन को दुखद बताया है तो बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताया है। वहीं, मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को पिता का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम करने के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। अगर, कोई कानूनी प्रक्रिया की अड़चन नहीं आई तो आज ही उनके शव को गृह जनपद गाजीपुर स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। उधर, मुख्तार के भाई सांसद अफजाल और बेटे उमर अंसारी ने धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। आइये मौत से पहले मुख्तार ने क्या आरोप लगाए थे?

दिल का दौरा पड़ने से मौत

दरअसल, 63 साल के मुख्तार को गुरुवार की शाम बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए। नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की। लेकिन, भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई। इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा भर्ती कराया गया हैं। अंसारी को वहां ले जाने के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

End Of Feed