Prayagraj News: मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी लगाने संगम तट पहुंचे श्रद्धालु, माघ मेले की आज से शुरुआत
Prayagraj News: मकर संक्रांति के दिन से माघ मेले का आयोजन प्रयागराज के संगम तट पर किया जाता है। आज माघ के पहले स्नान करने लाखों श्रद्धालु संगम तट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई।
प्रयागराज संगम तट पर माघ मेले की शुरुआत
Prayagraj News: प्रयागराज के संगम तट पर मकर संक्रांति के पर्व से माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है। आज माघ मेले का पहले स्नान है। माघ मेला और मकर संक्रांति के पर्व के चलते संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। शहर में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों को संगम तट स्नान करते हुए देखा जा रहा है। मकर संक्रांति के ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने लाखों श्रद्धालु प्रयागराज संगम तट पर पहुंचे है। आज के दिन से आने वाले 2 माह तक संगम तट पर इसी प्रकार की भीड़ देखी जाएगी। माघ मेले का आयोजन 2 महीने के लिए किया जा रहा है, इसका समापन 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के साथ होगा। बता दें कि माघ मेले में 6 स्नान के मुहूर्त है। यहां हर साल लोग माघ मेले के दौरान आस्था की डुबकी लगाने आते हैं।
मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
आज से ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है। श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान कर तिल और गुड़ का दान कर रहे हैं। माना जाता है मकर संक्रांती या माघ के मेले के दौरान स्नान करने और धार्मिक कार्यक्रम करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और सारे पाप भी धुल जाते हैं। इस दौरान देश-विदेश से भी कई लोग माघ मेले में हिस्सा लेने आते हैं और पर्व को मनाते हुए संगम तट पर डुबकी लगाते हैं। 25 जनवरी, 9 फरवरी, 14 फरवरी, 24 फरवरी और 8 मार्च को होगा अगले स्नान का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 6 बजे से शुरू हुई संगम तट पर स्नान की प्रक्रिया
प्रयागराज के संगम तट पर सुबह 6 बजे बजे से ही स्नान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस दौरान 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी लगाई है। इसके साथ ही बता दें कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का क्रम भी अभी जारी है। जिस प्रकार यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है, उसके अनुसार ये क्रम शाम तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं धूप के निकलने के बाद से संगम तट पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी।
माघ मेले 2024 को लेकर कैसी है तैयारी
माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। ठंड को ध्यान में रखते हुए इसका इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि इस साल के माघ मेले के पहले स्नान पर यानी मकर संक्रांति के दिन 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। 768 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में माघ मेले को बसायाा गया है। इसमें पहली बार 6 पोन्टून ब्रिज बनाए गए हैं, 100 किलोमीटर चकर्ड प्लेटें बिछाकर सड़कें बनाई गई हैं, 200 किलोमीटर की पाइपलाइन और 65 किलोमीटर ड्रेनेज पाइपलाइन व 21 हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और वह स्नान कर अपने घर वापस लौट करें। जानकारी के अनुसार माघ मेले को प्लास्टिक फ्री बनाने का प्रयास किया गया है।
सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम
कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने दी जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्नान घाटों पर जल पुलिस, गोताखोर, फ्लड कंपनी पीएसी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस पीएसी पैरामिलिट्री के साथ एटीएस और एसटीएफ को भी तैनाती किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के माध्यम से चपे-चपे की नजर रखी जा रही है। इसके साथ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं, साधु संतों और कल्पवासियों के साथ अच्छे व्यवहार की नसीहत भी दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited