पुणे में भारी बारिश से तबाही, कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़; बिजली ने ली तीन लोगों की जान

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-वस्त हो गया है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। रातभर हुई लगातार बारिश से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी भर आया है। अनुमान है कि अगले तीन घंटों में पुणे क्षेत्र में भारी बारिश से मध्यम भारी बारिश हो सकती है-

पुणे में बारिश

Pune: महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों हो रही भारी बारिश ने तबाही मजा रखी है। लैंडस्लाइड से मलवा सड़कों पर भर आया है, जिससे रायगढ़- पुणे मार्ग पर तमहिनी घाट पर आने वाले वाहनों को रो दिया गया है। पुणे भारी बारिश के कहर का सामना कर रहा है। रातभर हुई लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं पुणे के बीच बहने वाली मुठा नदी में खडगवासला डैम से पानी छोड़े जाने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में बिजली भी नहीं है, लोगों का यहां हाल बुरा हुआ पड़ा है।

लोगों के घरों में घुसा पानी

पुणे की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी भर आया है। इसके साथ ही करंट की वजह से तीन लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण पुणे शहर की चार अलग-अलग जगहों पर 100 मिलीमीटर से भी ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। पुणे प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है।

End Of Feed