Maharashtra DGP ने कहा- नक्सलियों के गढ़ में बन चुके हैं पुलिस शिविर, लोगों के समर्थन से जल्द खत्म होगा नक्सलवाद

महाराष्ट्र डीजीपी रश्मि शुक्ला ने गर्देवाड़ा के दौरे पर एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि गढ़चिरौली में पुलिस शिविर स्थापित हो चुके हैं अब जल्द ही यहां से नक्सली की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।

Maharashtra DGP

महाराष्ट्र डीजीपी रश्मि शुक्ला

तस्वीर साभार : भाषा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला ने शनिवार को कहा कि गढ़चिरौली में कभी नक्सली गढ़ माने जाने वाले इलाकों में पुलिस शिविर स्थापित किये जा चुके हैं और जल्द ही नागरिकों के सहयोग से नक्सली समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।

लोगों के समर्थन से करेंगे नक्सलवाद खत्म

राज्य की पहली महिला डीजीपी ने गर्देवाड़ा के अपने दौरे पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह क्षेत्र कभी नक्सलवाद से काफी प्रभावित रहा और यहां हाल में एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है। शुक्ला ने कहा कि नक्सली गतिविधियों के कारण यह क्षेत्र मुख्यधारा से दूर था। हालांकि, पुलिस विभाग ने गर्देवाड़ा में एक पुलिस चौकी स्थापित करके लोगों के मन से डर दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ क्षेत्र के लोगों तक पहुंच रही है। शुक्ला ने कहा कि हम लोगों का दिल जीतेंगे और उनके समर्थन से यहां से नक्सलवाद की समस्या को खत्म करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited