Mumbai news: महालक्ष्मी रेसकोर्स को लेकर सरकार का बड़ा प्लान, सीएम शिंदे देने वाले हैं आम जनता को खूबसूरत तोहफा
महाराष्ट्र सरकार आम जनता को एक खूबसूरत तोहफा देने वाली है। शिंदे सरकार मुंबई के फेमस महालक्ष्मी रेसकोर्स को पार्क बनाने की योजना बना रही है। जिसे जनता के हवाले कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (फोटो साभार - ट्विटर)
Mumbai news: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार मुंबई के फेमस महालक्ष्मी रेसकोर्स को पार्क बनाकर उसे आम जनता को समर्पित करने की योजना बना रही है। इसके तहत रेसकोर्स में खूबसूरत लैंडस्केपिंग करके इसे पार्क बनाया जाएगा। जिसके बाद इसे जल्द से जल्द आम जनता के लिए मुहैया कराया जाएगा। लेकिन इस फेमस रेसकोर्स को लेकर आजकल अफवाहों का बाजार गर्म है। रेसकोर्स के क्लब के कुछ मेंबर इस काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं और तथ्यों को तोड़मरोड़कर जनता के बीच अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ़ मेंबर्स का एक बड़ा तबका इस डेवलपमेंट के पक्ष में है। लेकिन सरकार पहले ही यह बात साफ कह चुकी है कि यहां पर जनता के लिए पार्क बनाया जाएगा।
रेसकोर्स से जुड़ी अफवाहें
दरअसल इस रेसकोर्स का एक बड़ा हिस्सा क्लब के कब्जे में है, जिसपर लीज 2013 में ही खत्म हो चुकी है। कुछ राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोग अपने फायदे के लिए ऐसा काम कर रहे हैं। वे लोग नहीं चाहते कि आम लोग इस जगह पर बनने वाले पार्क का लाभ पा सके। वे लोग इस रेसकोर्स को अपने कमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
रेसकोर्स को लेकर सरकार की योजना
इस पार्क से जुड़ी अफवाहों को लेकर सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि यहां पर एम्यूजमेंट पार्क बनाने का प्रस्ताव नहीं है। इस जगह पर कोई नया कंस्ट्रक्शन नहीं किया जाएगा, बल्कि इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम किया जाएगा और इसे आम जनता के लिए खुला रखा जाएगा। महालक्ष्मी रेसकोर्स को पार्क में बदलने के लिए सरकार के पास पूरा प्लान तैयार है, जिसके तहत अभी क्लब और रेस ट्रैक को छोड़कर पूरे हिस्से को पब्लिक पार्क और थीम पार्क बनाया जाएगा। जिसे करीब 120 एकड़ जमीन में बनाया जाना है, जिसके बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited