Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का पर्व आज, महाकाल की हुई भस्म से आरती, UP के शिवालयों में 230 कंपनी PAC तैनात
Mahashivratri 2024: देश भर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। उज्जैन महाकाल, काशी विश्वनाथ, बाराबंकी लोधेश्वर समेत सभी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
उज्जैन महाकाल
Mahashivratri 2024: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन भक्त भोलेनाथ और मां पार्वती की विशेष उपसना करते हैं। इस शुभ अवसर उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। साथ ही ब्रम्हा मुहूर्त में महाकाल की भस्म से आरती की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में शिव मंदिर में अपार भीड़ देखने को मिल रही है। उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलर्ट है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को फील्ड पर रहने को कहा है। महाशिवरात्रि पर 230 कंपनी PAC तैनात, वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ और बाराबंकी लोधेश्वर मंदिर में विशेष सुरक्षा की गई है।
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में भगवान महाकाल के पट रात 2:48 बजे खोले गए। लोग गर्भगृह में दाखिल होकर महाकाल का अभिषेक कर रहे हैं। गुरुवार रात 2.30 बजे से शनिवार रात 10.30 बजे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे। यानी भक्त 44 घंटे बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। इस बार दावा किया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है।
काशी में भक्तों का लगा तांता
वहीं, वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गुरुवार को ही 2 लाख श्रद्धालु पहुंच गए थे। बाबा का दरबार लगातार कुल 36 घंटे से ज्यादा समय तक खुला रहेगा। इस दौरान करीब 10 लाख भक्तों के मंदिर आने का अनुमान है। आज शिव विवाह पर काशी में बाबा विश्वनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी। भस्मी लपेटे शिव गण नरमुंड लिए काली, गदारी, साधु-संन्यासियों और जादूगरों की टोलियां तांडव करेंगी। इसके अलावा बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव भी बम-बम की आवाज से गूंज रहा है। यहां देश के कोने-कोने कांवड़िये पहुंचे हैं। लिहाजा, किसी प्रकार की सुरक्षा की चूक के मद्देनजर यूपी पुलिस और पीएसी मंदिरों के आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भीड़
वहीं, झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भी भोलेनाथ के दर्शन के लिए गुरुवार 7 मार्च की शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। इस मंदिर की खासियत है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव दूल्हा होते हैं। उनके शृंगार की जगह भव्य चतुष्प्रहर पूजा की जाती है। इसलिए सुबह मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक भक्त बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
MP Airport List: मध्य प्रदेश में हैं इतने एयरपोर्ट, इन देशों के लिए मिलती है सीधी फ्लाइट; भारतीय शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी
सिराज मोहम्मद का वोट जिहाद, ED खंगाल रही 125 करोड़ के लेनदेन का ब्यौरा; हिंदुओं को टारगेट कर फर्जीवाड़ा
कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, इन राज्यों में रात के पारे में गिरावट के आसार
'थोड़ी देर में आ रहा हूं' कहकर घर नहीं लौटा रियल एस्टेट एजेंट, अमेरिका से बच्चों ने ऐसे लगाया हत्या का पता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited