Mainpuri Road Accident: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की रोड पर खड़े ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत और 23 घायल
Mainpuri Road Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 4 महिलाओं की मृत्यु और 23 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा
Mainpuri Road Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सड़क दुर्घटना की जानकारी प्राप्त करते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस एसपी विनोद कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की इस दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 11 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मैनपुरी सड़क हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्रा योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया व उनके परिवार के लिए संवेदना जताई। इसके अतिरिक्त सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं और घायलों को उचित उपचार देने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Gwalior Fire News: ग्वालियर की संगम वाटिका और रंग महल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां
समारोह से वापस लौटते हुए हादसे का शिकार
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कुंवरपुर कंडोली निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री को लड़का हुआ था। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुंवरपुर से कई लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पहुंचे थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सुबह 4 बजे घर वापसी के दौरान ट्रैक्टर ट्राली की लाइट खराब हो गई, जिसके कारण चालक ने हाईवे के किनारे उसे खड़ा कर दिया और लाइट सही करने लगा। उसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कारण टैक्टर से लगी ट्राली अलग होकर पलट गई। इस दौरान 4 महिलाओं की मौत हो गई। हादसे की सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

मुंबई में कोरोना की नई लहर; 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज, BMC ने कहा घबराने की जरूरत नहीं!

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

आगरा में सड़क हादसा, जोरदार भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, सड़क पर लगा लंबा जाम

Kaithal News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी देवेंद्र सिंह का राज खुला, व्हाट्सऐप के डेटा ने किया बड़ा खुलासा

Haryana: कलायत में दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर से मची चीख-पुकार, दो महिलाओं समेत 4 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited