हाथरस हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 17 की मौत; बस-मैक्स में हुई थी भीषण टक्कर

Hathras Road Accident: हाथरस-आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स और रोडवेज बस में भीषण टक्कर से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है।

हाथरस में बड़ा रोड एक्सीडेंट

Hathras Road Accident: हाथरस में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स और रोडवेज बस में भीषण टक्कर से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। अलीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राम शंकर ने बताया है कि यहां पर इलाज के लिए 6 लोगों को भेजा गया था, जिसमें दो की मृत्यु हो गई। चार लोगों को इलाज जारी है।

बता दें, मैक्स गाड़ी में करीब 30 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोगों की मौके पर मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं, पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी लोग सासनी से तेरहवीं भोज में शामिल होकर आगरा के खदौली के गांव सेमरा लौट रहे थे। हादसे में मरने वालों में बच्चे और महिला-पुरुष शामिल हैं। वहीं, हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने शोक जताया है। PM मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव मितई की घटना। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। 13 घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान इरशाद (25), मुन्ने खान (55), मुस्कान (16), टल्ली (28), तबस्सुम (28), नजमा (25), भोला (25), खुशबू (25), जमील (50), छोटे (25), अयान (दो), सुफियान (एक), अल्फाज (छह), शोएब (पांच) और इशरत (50) के रूप में हुई है।

End Of Feed