Begusarai News: छठ घाट पर नहाने के दौरान बड़ा हादसा, डूबने से एक युवक की गई जान

बेगुसराय में छठ पूजा के अर्घ्य के दौरान हुआ बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 21 वर्ष के युवक की गई जान

बेगुसराय में छठ पूजा के दौरान डूबा युवक

Begusarai News: बिहार के बेगुसराय जिले में छठ पूजा के अर्घ्य के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया। घटना रविवार शाम की है। मृतक की पहचान केसावे गांव के मूल निवासी अंशु झा (21) के रूप में हुई है। वह तालाब पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि वह अर्घ्य देने के लिए तालाब के अंदर चला गया।

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। अन्य लोग मदद के लिए तालाब में कूदे, लेकिन समय पर झा को बचाने में असफल रहे। उधर हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसका शव बाहर निकाला। अंशु बरौनी में एक स्थानीय स्टैंसिल दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता था और परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था।

End Of Feed