Uttarakhand News: देहरादून के ज्वेलरी शोरूम में डकैती, 32 मिनट में उड़ा दी करोड़ों की ज्वेलरी
Uttarakhand News: उत्तराखंड देहरादून में धनतेरस से पहले एक ज्वेलरी शोरूम में हुई रॉबरी। सीएम धामी ने दिया मामला जल्द से जल्द सुलझाने के आदेश। चोरी हुए करोड़ों के गहने।
धनतेरस से पहले देहरादून के एक शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धनतेरस करीब 32 मिनट पहले लूटमार का मामला सामने आया है। देहरादून में लूटमार की ये घटना रिलायंस ज्वेलरी शोरूम की कि है, जहां धनतेरस की शुरुआत होने से 32 मिनट पहले ही लुटेरों में ज्वेलरी शोरूम में हाथ साफ कर लिया।
जानकारी के अनुसार करीब 20 करोड़ रुपये के गहनों लेकर ये लुटेरे फरार हो गए हैं। शोरूमें घुसने और कर्मचारियों को डराने के लिए लुटेरों ने कुछ कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लिया था तो कुछ की पिटाई भी कर दी थी। लुट की और मार पिटाई की ये पूरी वारदात रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
राजपुर रोड में ज्वेलरी शोरूम में रॉबरी
राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस शोरूम में रॉबरी के दौरान मौजूद महिला कर्मचारियों से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शोरूम में रॉबरी को अंजाम देने के लिए 4 बदमाश थे और उनके कुछ साथी बाहर भी खड़े हुए थे। इस घटना से डरी ये महिला कर्मचारी बात करते हुए भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी।
32 मिनट में दिया लूट की वारदात को अंजाम
देहरादून राजपुर रोड के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम सुबह सवा दस बजे खुलता है, जिसके बाद करीब 11 बजे कर्मचारियों गहने को व्यवस्थित करते हुए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान रॉबरी की नियत लेकर आए लुटेरें 10:24 को नकाब पहन कर शोरूम में अंदर घुसे। गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को रख उन्हें डराया और धमका और मार-पिट कर डिस्पले में रखे 20 करोड़ के हीरे और सोने के गहनों को लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए उन्होंने कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए थे।
आस-पास में नहीं लगी किसी को खबर
राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम ग्लोबल चौक के नजदीक स्थित है। इसके पास कॉम्प्लेक्स शोरूम, चार मंजिला भवन, बेसमेंट पार्किंग आदि स्थिति है। रिलायंस शोरूम में हुई लूट की घटना की भनक आस-पास में किसी को नहीं लगी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों को पता चला कि शोरूम में रॉबरी हुई है।
उत्तराखंड सीएम ने जाहिर की नाराजगी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुई घटना के बाद राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने पुलिस अधिकारियों से गहरी नाराजगी जाहिर की। सीएम ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया और पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन समेत अन्य सीनियर अधिकारियों को तलब किया और जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने के आदेश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Delhi Bus: दिल्ली में शुरू किया गया नया बस रूट, अब इन जगहों पर जानें में होगी आसानी
Indore fire: 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited