गाय के गोबर और गौमूत्र से वाइन बनाओ, तब ये पिएगा; जानें नितिन गड़करी के लिए ये बात किसने कही

नितिन गड़करी को ड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में रहते हुए देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के लिए जाना जाता है। नितिन गड़करी को अपनी स्पष्टवादिता के लिए भी पहचाना जाता है। लेकिन एक समय एक बड़े नेता ने उनके लिए गाय के गोबर और गौमूत्र से वाइन बनाने की बात कही थी और एक इंटरव्यू में स्वयं नितिन गड़करी ने उस वाकिया को बयां किया-

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी

नितिन गड़करी आज देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways of India) नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) की पहचान उनके काम से होती है। देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के लिए उनकी जमकर तारीफ होती है। वह एक ऐसे शख्स हैं, जिनकी आलोचना उनके विरोधी भी नहीं कर पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना में विपक्ष जमकर बोलता है, लेकिन नितिन गड़करी की आलोचना वे भी नहीं कर पाते। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि ऐसे लोकप्रिय नेता के लिए जिनकी पहचान ही काम है, उन्हें कोई गाय के गोबर और गौमूत्र से बनी वाइन पिलाने की बात कर सकता है? लेकिन ऐसा हुआ, चलिए जानते हैं -

नितिन गड़करी को लोग द हाईवे किंग ऑफ इंडिया (The Highway King of India) भी कहते हैं। उनके सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री रहते हुए इतनी हाईवे और एक्सप्रेसवे बने हैं और बन रहे हैं कि उनके लिए यह उपाधि सही भी लगती है। यहां हम कुछ एक्सप्रेसवे की लिस्ट दे रहे हैं, जो नितिन गडकरी के कार्यकाल में बने हैं या बन रहे हैं।

End Of Feed