Arunachal Pradesh: पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में लॉन्गडिंग जिले के खानू गांव में एक व्यक्ति को पत्नी और बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर तस्वीर शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी ली।
पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के लॉन्गडिंग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया गया। पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।
पत्नी-बच्चे की हत्या की व्हाट्सएप पर ली जिम्मेदारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ये मामला लॉन्गडिंग के खानू गांव का है। गांव के निवासी गंगनगम गंगसा (35) ने अपनी पत्नी न्गामजुन गंगसा और बच्चे फागंग गंगसा की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। लॉन्गडिंग के पुलिस अधीक्षक (SP) डेकियो गुमजा ने बताया कि मंगू पनसा नामक एक व्यक्ति ने हत्या के मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मंगू पनसा ने बताया कि गंगनगम गंगसा ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में अपनी पत्नी तथा बच्चे की एक तस्वीर साझा कर उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है।
ये भी पढ़ें - छात्र की समझदारी से टला बड़ा ट्रेन हादसा, रेलवे लाइन पर निकले थे पेंड्रोल क्लिप; साजिश या लापरवाही
हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम शिकायतकर्ता और कार्यकारी मजिस्ट्रेट बिनी शिवा के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और महिला तथा बच्चे का शव बरामद किया। पुलिस की टीम ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से दाओ (एक प्रकार का औजार) और कुदाल बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
मुंबई के फाइव स्टार होटल में मिला महिला का शव, 24 घंटे से बंद था कमरे के दरवाजा; जांच शुरू
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited