Saharanpur News: आपसी विवाद में भाई ने भाई को ट्रैक्टर से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सहारनपुर में दो भाइयों की आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक भाई ने दूसरे भाई को ट्रैक्टर से कुचल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर से कुचलने का वीडियो।

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में दो भाइयों की लड़ाई सामने आई है। दो भाइयों की आपसी विवाद में एक ने दूसरे को ट्रैक्टर से कुचल दिया। घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सहारनपुर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित के पुत्र ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना सहारनपुर के तिवाया की बताई जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

crime

तस्वीर साभार : Times Now Digital

भाई ने भाई को कुचला

पीड़ित के पुत्र अमित ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके पिता ओम कुमार अपने घर में कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से उसके ताऊ रामकुमार ने ट्रैक्टर लेकर पीड़ित को कुचल दिया और उसे मरने की अवस्था में छोड़ दिया। साथ ही उसकी ताई ने घायल की पत्नी की सिर पर डंडे से वार कर दिया।

End Of Feed