Saharanpur News: आपसी विवाद में भाई ने भाई को ट्रैक्टर से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सहारनपुर में दो भाइयों की आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक भाई ने दूसरे भाई को ट्रैक्टर से कुचल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर से कुचलने का वीडियो।
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में दो भाइयों की लड़ाई सामने आई है। दो भाइयों की आपसी विवाद में एक ने दूसरे को ट्रैक्टर से कुचल दिया। घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सहारनपुर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित के पुत्र ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना सहारनपुर के तिवाया की बताई जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
भाई ने भाई को कुचला
पीड़ित के पुत्र अमित ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके पिता ओम कुमार अपने घर में कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से उसके ताऊ रामकुमार ने ट्रैक्टर लेकर पीड़ित को कुचल दिया और उसे मरने की अवस्था में छोड़ दिया। साथ ही उसकी ताई ने घायल की पत्नी की सिर पर डंडे से वार कर दिया।
अस्पताल में भर्ती
उन्होंने बताया कि इस घटना में उसके माता-पिता दोनों घायल हो गए। उन्हें पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited