Social Media Meme ने ले ली जान, मजाक उड़ाए जाने पर बुजुर्ग ने सबके सामने की आत्महत्या

राजस्थान में जोधपुर के लोहावट में एक बुजुर्ग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद कुछ युवक उनका मजाक बनाने लगे और इस दौरान वीडियो भी शूट किया। इससे परेशान युवक ने सबसे सामने फांसी लगाकर जान दे दी।

Man suicide in Jodhpur

मजाक उड़ाए जाने से परेशान बुजुर्ग ने दी जान

सोशल मीडिया जहां कई लोगों के लिए कमाई का साधन बना है, वहां कई बार यहां पर होने वाली क्रूरता से लोगों की जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के फलोदी जिले से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर बने एक मीम के चलते एक बुजुर्ग ने रविवार को जोधपुर के लोहावट में फांसी लगाकर जान दे दी।
दरअसल बुजुर्ग का वीडियो शूट करके कुछ युवकों ने मीम बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रविवार को ये युवक 'भंगार लेवणो है कांई' बोल-बोलकर बुजुर्ग का मजाक उड़ा रहे थे। इस दौरान बुजुर्ग ने कई बार चिढ़ा रहे युवकों का भागकर पीछा भी किया। बार-बार मजाक उड़ाए जाने से आहत बुजुर्ग ने लोगों के समाने ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
मजाक उड़ाए जाने के दौरान ही बुजुर्ग एक पेड़ पर चढ़ गए। चिढ़ाने के साथ युवक उनका वीडियो बनाते रहे। आसपास खड़े लोग बुजुर्ग के साथ हो रहे मजाक का तमाशा देखते रहे और बुजुर्ग ने इसी दौरान पेड़ से लटककर जान दे दी। वीडियो बना रहे और चिढ़ा रहे युवक बुजुर्ग को बचाने की बजाय, वहां से भाग गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग बोल रहे थे कि आप लोगों ने मुझे परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा, अब ले लेना मजे और फिर वह पेड़ से लटक गए। घटना के बाद लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।
जानकारी के अनुसार दो-तीन महीने पहले एक जापानी महिला पर्यटक मेगुनी यहां मारवाड़ घूमने आई थी। एक दिन जब वह अपने साथियों के साथ जा रही थी तो बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा। महिला ने मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या? कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसी वीडियो को लेकर बुजुर्ग का मजाक उड़ाया जा रहा था, जिसने उनकी जान ले ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited