Faridabad News: डांडिया कार्यक्रम में युवती से नंबर मांगने पर विवाद, एक की मौत

फरीदाबाद में डांडिया कार्यक्रम में 2 पक्षों में हुई धक्का मुक्की के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपी मृतक शख्स की बेटी से मोबाइल नंबर मांग रहे थे, जिसके बाद विवाद हो गया।

डांडिया डांस विवाद में व्यक्ति की मौत

फरीदाबाद: प्रिंसेस सोसाइटी में मंगलवार यानी दशहरे में डांडिया डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सोसाइटी और आसपास के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया था। तभी डांडिया डांस के दौरान दो युवक एक युवती का मोबाइल नंबर मांग रहे थे, जिसका वहां के लोगों ने विरोध किया। तो दोनों युवकों ने युवती के माता-पिता और भाई के साथ धक्का मुक्की की, जिसमें युवती के पिता धक्का लग जाने से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दोनों धक्का मुक्की और मारपीट करने के साथ-साथ बेटी से नंबर मांगने संबंधी मुकदमा दर्ज किया है।

युवती से मोबाइल नंबर मांगने पर हुआ विवाद

इस पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया देर रात सेक्टर 87 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया डांस के दौरान एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि दो युवक जो प्रिंस सोसाइटी में ही रहते हैं और मृतक भी अपने परिवार के साथ प्रिंस सोसाइटी में ही रहता था। सोसाइटी में डांडिया डांस का प्रोग्राम किया गया था, उसमें कुछ युवकों ने एक युवती का हाथ टच कर दिया था, जिस पर कुछ विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान ही धक्का मुक्की हुई, जिसमें एक व्यक्ति धक्का लग जाने से नीचे गिर गया, जिसे अस्पताल भी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed