Aligarh Murder Case: बच्चों के विवाद में खूनी तांडव, जमकर फायरिंग, एक युवक की मौत

Aligarh Murder Case: यूपी के अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Aligarh Murder Case

अलीगढ़ में युवक की हत्या

Aligarh Murder Case: अलीगढ़ के थाना सासनीगेट इलाके के लोधी बिहार में पुरानी रंजिश को लेकर 2 बच्चों में आपस में मारपीट के प्रकरण में फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान गोली एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम बिट्टू शर्मा उर्फ भूरा पण्डित बताया जा रहा है। सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना से संबंधित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्चों की लड़ाई में खूनी खेल

सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना सासनीगेट के लोधी बिहार में पुरानी रंजिश को लेकर 2 बच्चों में आपस में मारपीट हुई, जिसमें बिट्टू शर्मा उर्फ भूरा पण्डित को गोली लगी, जिनको तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। घटना से संबंधित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हो गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई तहरीर प्राप्त करके की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited