Ballia News: शादी के आठ साल बाद नहीं हुए बच्चे, तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या

बलिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि उसे शादी के आठ साल बाद भी बच्चे नहीं हो रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी।

murder (1)

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Ballia News: बलिया में एक शख्स ने अपनी पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं होने की वजह से दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी और अब पति ने पत्नी की हत्या कर दी।

लाठी से पीटकर हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार झा ने बुधवार को बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के पकहां गांव में बुधवार को पूर्वान्ह राम प्रवेश ने अपनी पत्नी संगीता (25) की लाठी से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एएसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः Ballia News: बलिया में दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

आठ साल पहले हुई थी शादी

पुलिस अधिकारी के अनुसार राम प्रवेश का विवाह जुलाई 2016 में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छाता गांव की संगीता से हुआ था। शादी के आठ वर्ष बाद भी संतान पैदा नहीं हुई, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव रहा करता था। एएसपी ने बताया कि बुधवार को पूर्वान्ह पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसमें हाथापाई होने लगा तथा राम प्रवेश ने संगीता की पिटाई कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited