Bijnor: प्यार चढ़ा परवान, पर कलयुगी भाई को नहीं आया रास; जीजा की सरेआम गोली मारकर हत्या की

यूपी के बिजनौर में एक शख्स ने अपने जीजा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, शख्स अपनी बहन की शादी से नाराज चल रहा था, जिस वजह से उसने अपने ही जीजा की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बिजनौर में जीजा की हत्या।

Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है। बिजनौर के चांदपुर इलाके में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे चांदपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

शख्स ने जीजा को गोली मारी

एसएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में मृतक की पहचान मीरापुर खादर गांव निवासी 25 वर्षीय बृजेश उर्फ डब्बू के रूप में हुई है। एसएसपी ने कहा कि आरोपी लवी ने बहस के बाद अपने जीजा बृजेश की गोली मारकर हत्या कर दी।

बहन की शादी से नाराज था युवक

जानकारी के मुताबिक, मृतक बृजेश ने लड़की के परिवार के कड़े विरोध के बावजूद 10 महीने पहले लवी की बहन अंजली से शादी की थी। अंजली नौ महीने की गर्भवती है और कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली है। वह अपनी पत्नी को साथ लेकर गांव अपने घर लौटा आया था।

End Of Feed