भैया, सॉरी..सॉरी भैया...गुरुग्राम के बॉडी बिल्डरों का दिल नहीं पसीजा, बाइकर पर किया हमला, तोड़ी 11 लाख की बाइक
जब बॉडी बिल्डर बाइकर पर सबके सामने हमला करते हैं, तो कोई भी बीच-बचाव करने के लिए आगे नहीं आता है। क्लिप में दिख रहा है कि कुछ लोग इस नजारे को देख रहे हैं, लेकिन दूर चले जाते हैं।

गुरुग्राम में रोड रेज की घटना
Gurugram Body Builders Thrash Biker: गुरुग्राम में रोड रेज की घटना में बॉडी बिल्डरों के एक समूह ने एक बाइकर और उसके साथियों पर हमला कर दिया। काले रंग की स्कॉर्पियो में जा रहे बॉडी बिल्डरों को 11 लाख रुपये की सुपरबाइक को बेसबॉल बैट तोड़ते हुए कैमरे में कैद किया गया। यह घटना रविवार को हुई जब बाइक सवार गुरुग्राम के एंबियंस मॉल से पराठे खाने के लिए पंचगांव के लिए निकले थे। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोड रेज की घटना हुई, जिसके दौरान बॉडी बिल्डरों का बाइकर से आमना-सामना हुआ।
बाइकर पर किया हमला
वायरल हुए एक वीडियो में टैटू वाला एक शख्स बाइकर का हेलमेट खींचता है और उसे जोर से हिलाता है। इस दौरान बाइकर विनती करते हुए कहता है, भैया, सॉरी..सॉरी भैया...भैया, भैया, भैया, प्लीज। उसकी माफी को अनसुना करते हुए, लाल बनियान पहने एक शख्स उसका हेलमेट पकड़ता है और उसे थप्पड़ मारता है। इसके बाद वह दूसरी तरफ जाता है और उसके सिर पर वार करता है, जिससे हेलमेट का शीशा टूट जाता है।
कोई भी बीच-बचाव के लिए नहीं आया
जब बॉडी बिल्डर बाइकर पर सबके सामने हमला करते हैं, तो कोई भी बीच-बचाव करने के लिए आगे नहीं आता है। क्लिप में दिख रहा है कि कुछ लोग इस नजारे को देख रहे हैं, लेकिन दूर चले जाते हैं। कुछ कारें कुछ देर के लिए रुकती हैं, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता है। एक अन्य वीडियो में बॉडी बिल्डर बेसबॉल बैट से सुपरबाइक को बार-बार तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि बेसबॉल बैट से सुपरबाइक को नुकसान पहुंचाते समय ये लोग बाइकर्स को अपशब्द कहते हैं, जबकि देखने वाले लोग तमाशबीन बने रहते हैं और कुछ लोग इस कांड को रिकॉर्ड भी करते हैं।
एआई से हुई हमलावरों की पहचान
जिस बाइकर पर हमला हुआ उसकी पहचना हार्दिक शर्मा के तौर पर हुई है। हार्दिक ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद चेहरों को एआई पर डाला, जिसके बाद बॉडी बिल्डरों की पहचान संभव हो सकी। हार्दिक ने बताया कि उसके दोस्त ने मोबाइल ऐप के जरिए आरोपियों के बारे में जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पुलिस को दी। हालांकि, उसे इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए 7 अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर आयोजित चौपाल में पहुंचे CM विष्णु देव साय, गदगद हुए ग्रामीण; खास तरीके से किया स्वागत

CM विष्णु देव साय ने गलगम में जवानों का बढ़ाया हौसला, नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर दी बधाई

'टुकड़े कर देंगे...', CM भजनलाल और वरिष्ठ IAS अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी; सुरक्षा अलर्ट जारी

पति और प्रेमी में सुलह कराने को पत्नी ने खेत में कराई शराब पार्टी, अगले दिन दूसरे खेत में मिला पति का शव; जानें वहां क्या-कुछ हुआ

ये है UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोन नंबर, यहां कंपलेंट करने से बनेगी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited