Bathinda News: बठिंडा में जमीनी विवाद में दो की हत्या कर आरोपी ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही मामले की जांच

बठिंडा के गांव कोठा गुरु में जमीनी विवाद के चलते दो व्यक्तियों की हत्या हो गई है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने भी आत्महत्या कर ली।

आरोपी ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली

Bathinda News: पंजाब के बठिंडा के गांव कोठा गुरु में जमीनी विवाद के चलते दो व्यक्तियों की हत्या हो गई है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने भी आत्महत्या कर ली। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया फायरिंग करने वाला गुरशरण सिंह इनका आपस में चाचा ताऊ का जमीनी विवाद चल रहा था जिसके बाद गुरशरण सिंह ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से अपने चचेरे भाई गुलशंत सिंह पर फायरिंग की जिसकी मौके पर मौत हो गई मृतक का दोस्त भोला सिंह जब अपने दोस्त को उठाने जा रहा था वह भी जख्मी हो गया और बाद में उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

आरोपी ने घटना को अंजाम देकर की आत्महत्या

गोलियां चलाने वाले गुरशरण सिंह ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपने कमरे में जाकर अपनी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली जिसके कारण उसकी भी मौत हो है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed