Bulandshahr News: मोबाइल को लेकर हुआ बवाल, एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या; जाने पूरा माजरा

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Crime News

मोबाइल को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

तस्वीर साभार : भाषा

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और संबंधित धाराओं के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि मोहित ने नशे की हालत में उनके पति की डंडे से पिटाई की थी। परिवार ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मोहित नामक युवक का मोबाइल फोन खुशहालगढ़ गांव में कहीं खो गया था। कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसका मोबाइल फोन प्रभात के पास है। सिंह ने बताया कि इसलिए जब मोहित ने उससे इस बारे में बात की तो प्रभात ने फोन वापस देने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जब मोहित पुलिस के पास पहुंचा तो प्रभात की मां नीरज देवी ने उसे फोन किया और कहा कि वह फोन घर से ले जाए।

उन्होंने बताया कि जब मोहित उनके घर पहुंचा तो प्रभात और उसके पिता मनोज से उसका झगड़ा हो गया। मनोज कथित तौर पर शराब के नशे में थे। थाने में मौजूद अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। इसके बाद 13 जुलाई को नीरज देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुईं और पति के पीटाई के आरोप में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

चौकी प्रभारी निलंबित

पुलिस ने बताया कि नीरज देवी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मोहित ने डंडे से उसके पति पर कई बार हमला किया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान 14 जुलाई को मनोज की मौत हो गई। मनोज के परिवार का आरोप है कि उस दिन हुई मारपीट के कारण उनकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मनोज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। सीओ ने पाया कि चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited