Mandsaur News: भीषण टक्कर के बाद ट्रक में फंसी कार, ड्राइवर ने दूर तक घसीटी गाड़ी, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे टकरा गई, जिसके कारण कार ट्रक के पीछे फंस गई और ट्रक के साथ कई मीटर दूर तक कार घसीट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक में फंसी कार

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके कारण कार ट्रक के पीछे फंस गई और काफी दूर तक ट्रक के साथ घसीट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मंदसौर के दलोदा में तड़के सुबह हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार ट्रक के पीछे फंसी हुई नजर आ रही है और ट्रक के साथ ही घसीटती हुई जा रही है।

धीमी रफ्तार से चल रहा था ट्रक

मंदसौर के दलोदा में आज तड़के एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी, जिसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। ट्रक की रफ्तार धीमी होने के कारण तेज रफ्तार कार उसके पीछे से टकरा गई। जिसके बाद कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने अपना ट्रक रोका नहीं, बल्कि कार को अपने ट्रक के साथ घसीटकर उसे चलाता ही रहा, जिस कारण कार कई मीटर दूर तक ट्रक के साथ गई।

कार सवार अन्य लोगों ने ट्रक रुकवाया

इस घटना के दौरान कार सवार दूसरे लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक को रुकवाया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद दलोदा पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।

End Of Feed