Mangalore Madgaon Vande Bharat: मंगलुरु-मडगांव रूट पर दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस तारीख से नियमित भरेगी फर्राटा

कर्नाटक के मंगलुरु और मडगांव के बीच फर्राटा भरने के लिए तैयार सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण किया जा रहा है। आज इन दोनों स्टेशनों के मध्य ट्रेन को चलाकर परीक्षण पूर्ण किया जा रहा है।

मंगलुरु-मडगांव वंदे भारत ट्रेन

मंगलुरु: मंगलुरु-मडगांव सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण संचालन मंगलवार को मंगलुरु मध्य रेलवे स्टेशन से शुरू हो गया। मंगलुरु मध्य रेलवे स्टेशन पर जब मंगलुरु-मडगांव सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के परीक्षण संचालन को हरी झंडी दिखाई गई तब दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कटील, स्थानीय धायक और रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

30 दिसंबर से शुरू होगा नियमित संचालन

मंगलुरु मध्य से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुई ट्रेन दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर मडगांव पहुंच गई। वापसी में यह दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर मडगांव से रवाना होगी और शाम साढ़े छह बजे मंगलुरु पहुंचेगी। ट्रेन उडुपी और करवार स्टेशनों पर रुकेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 30 दिसंबर से शुरू होगा।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अन्य राज्यों में छह वंदे भारत ट्रेन के साथ इस नई ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है।

End Of Feed