चौड़ा होगा NH-102 A, दो लेन हाईवे पर हवा से होगी बात; जानें क्या है रूट मैप
National Highway-102 A: मणिपुर के उखरुल और कामजोंग के बीच प्रस्तावित खोंगलो-कासोम-खुलेन एनएच-102ए का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए 777.61 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। जानिए इसका रूट मैप क्या है?
(फाइल फोटो)
National Highway-102 A: मणिपुर में सफर आसान बनाने की दिशा में काम चल रहा है। सड़क मार्गों के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी जा रही है। इसी क्रम में (एनएच)-102ए के चौड़ीकरण के लिए सरकार ने बजट पास किया है। लिहाजा, CM एन बीरेन सिंह ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-102ए के अंतर्गत शांगशाक-तेंगनौपाल खंड में विकास कार्य के लिए 777.61 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर किए जाने पर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। इस रूट के बनने से वाहन चालकों के लिए सफर आसान होगा। वहीं, सिंगल लेन रास्ते पर अक्सर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा।
777.61 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मैं मणिपुर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता पर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-102ए के शांगशाक-तेंगनौपाल रोड (पैकेज-3) खंड के लिए 777.61 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी देने पर माननीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी को धन्यवाद देता हूं। इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास, संपर्क और इको-पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य में सतत विकास की संभावनाओं से संबंधित लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी।
गडकरी ने कही ये बात
गडकरी ने दिन में एक पोस्ट में राशि मंजूर करने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में हमने राष्ट्रीय राजमार्ग-102ए के अंतर्गत शांगशाक-तेंगनौपाल रोड (पैकेज-3) खंड के चौड़ीकरण और सुधार के लिए 777.61 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। वार्षिक योजना 2024-25 के तहत यह पहल मौजूदा ‘सिंगल-लेन’ सड़क को ‘हार्ड शोल्डर’ के साथ दो-लेन में परिवर्तित होगी। गडकरी ने कहा कि 48 किलोमीटर लंबी यह परियोजना खोंगलो से शुरू होकर कासोम-खुलेन पर समाप्त होगी। यह सड़क मणिपुर के दो प्रमुख जिलों उखरुल और कामजोंग के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क के रूप में कार्य करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
हजारों करोड़ की संपत्ति हड़पना चाहते थे कानपुर के पत्रकार, 'वसूली भाई' था प्रेस क्लब का पूर्व अध्यक्ष
Sambhal में स्मारकों के निरीक्षण की तैयारी; ASI टीम करेगी पड़ताल; अलर्ट रहेगा प्रशासन
मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार का कहर, पूरे परिवार को मारी टक्कर; 4 की मौत
इस राज्य में कांस्टेबल-हवलदारों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन, CM ने की घोषणा
आज का मौसम, 17 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: दिल्ली में ठंड से कांप रहे लोग, हरियाणा-यूपी में शीतलहर का अटैक, जानें आज मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited