चौड़ा होगा NH-102 A, दो लेन हाईवे पर हवा से होगी बात; जानें क्या है रूट मैप

National Highway-102 A: मणिपुर के उखरुल और कामजोंग के बीच प्रस्तावित खोंगलो-कासोम-खुलेन एनएच-102ए का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए 777.61 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। जानिए इसका रूट मैप क्या है?

(फाइल फोटो)

National Highway-102 A: मणिपुर में सफर आसान बनाने की दिशा में काम चल रहा है। सड़क मार्गों के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी जा रही है। इसी क्रम में (एनएच)-102ए के चौड़ीकरण के लिए सरकार ने बजट पास किया है। लिहाजा, CM एन बीरेन सिंह ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-102ए के अंतर्गत शांगशाक-तेंगनौपाल खंड में विकास कार्य के लिए 777.61 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर किए जाने पर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। इस रूट के बनने से वाहन चालकों के लिए सफर आसान होगा। वहीं, सिंगल लेन रास्ते पर अक्सर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा।

777.61 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मैं मणिपुर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता पर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-102ए के शांगशाक-तेंगनौपाल रोड (पैकेज-3) खंड के लिए 777.61 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी देने पर माननीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी को धन्यवाद देता हूं। इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास, संपर्क और इको-पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य में सतत विकास की संभावनाओं से संबंधित लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी।

गडकरी ने कही ये बात

गडकरी ने दिन में एक पोस्ट में राशि मंजूर करने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में हमने राष्ट्रीय राजमार्ग-102ए के अंतर्गत शांगशाक-तेंगनौपाल रोड (पैकेज-3) खंड के चौड़ीकरण और सुधार के लिए 777.61 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। वार्षिक योजना 2024-25 के तहत यह पहल मौजूदा ‘सिंगल-लेन’ सड़क को ‘हार्ड शोल्डर’ के साथ दो-लेन में परिवर्तित होगी। गडकरी ने कहा कि 48 किलोमीटर लंबी यह परियोजना खोंगलो से शुरू होकर कासोम-खुलेन पर समाप्त होगी। यह सड़क मणिपुर के दो प्रमुख जिलों उखरुल और कामजोंग के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क के रूप में कार्य करती है।

End Of Feed