Hathras Stampede Helpline: यूपी के हाथरस में 'भोले बाबा' के 'सत्संग' में भगदड़ से कई मौतें, 'हेल्पलाइन नंबर' जारी

Hathras Stampede Helpline Numbers: हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मचने से कम से कम 116 लोगों की मौत हो गई है, घटना के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

हाथरस भोले बाबा सत्संग भगदड़ हेल्पलाइन नंबर

मुख्य बातें
  1. हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए
  2. आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं
  3. हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है, गहन जांच के निर्देश दिए

Hathras Stampede Helpline Numbers: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को बड़ा हादसा पेश आया यहां पर 'भोले बाबा' उर्फ ' नारायण साकार हरि' के सत्संग में अचानक से भगदड़ मचने से कम से कम 116 लोगों की मौत होने की खबर है वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, घटना के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers) प्रशासन ने जारी किए हैं।

हाथरस जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर- 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं।

सीएम योगी ने गहन जांच के दिए निर्देश

वहीं हाथरस में हुए हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है, गहन जांच के दिए निर्देश, सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं,मुख्यमंत्री योगी खुद सभी घटनाक्रम पर सीधी नजर रखे हुए हैं।

End Of Feed