अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया 60 हाथियों का झुंड...फिर कामरूप एक्सप्रेस के पायलट ने किया ऐसा काम...देखें Video

असम के हबाईपुर और लमसाखांग के बीच रेलवे ट्रैक पार कर रहे करीब 60 हाथियों को देखकर कामरूप एक्सप्रेस के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे ये बड़ा हादसा होने से बच गया।

रेलवे ट्रैक पर हाथियों का झुंड

असम में शुक्रवार को करीब 60 हाथियों की जान खतरे में पड़ गई थी, लेकिन कामरूप एक्सप्रेस के अलर्ट लोको पायलट की सूझबूझ से रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे करीब 60 से ज्यादा हाथियों की जान बाल बाल बच गई। हाथियों के झुंड को देखकर कामरूप एक्सप्रेस (15959) के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन के अलर्ट लोको पायलट जे.डी. दास और सहायक लोको पायलट उमेश कुमार ने हाथियों के एक झुंड को देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगाई। हबाईपुर और लमसाखांग के बीच रेलवे ट्रैक को सभी हाथी पार कर रहे थे। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि हाथियों का झुंड बेखबर होकर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा है। गनीमत रही की पायलट की इस झुंड पर नजर पड़ गई। वरना आज बड़ी संख्या में गजराज के साथ अनहोनी हो सकती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed