कोहरे ने तोड़ी कमर, इतने शहरों में सैकड़ों फ्लाइट्स पड़ी ठप! यात्रा से पहले टाइम टेबल पर करें क्लिक
Fog in North India: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित है। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे, गुवाहाटी हवाई अड्डे और कोलकाता पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
(फाइल फोटो)
Fog in North India: कड़ाके की सर्दी और उसके साथ कोहरे का डबल अटैक हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। पिछले करीब एक महीने से फ्लाइट्स की आवाजाही पर कोहरा और खराब मौसम अवरोधक बन रहा है। खासकर, उत्तर भारत में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है, लेकिन, गुरुवार गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआईए) पर घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ और 18 उड़ानों की आवाजाही बाधित हुई। अदाणी समूह द्वारा नियंत्रित हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा देखा गया। उन्होंने देरी से आने और जाने वाली उड़ानों का विवरण साझा किए बिना बताया, “इसके कारण अब तक 18 उड़ानों में देरी हुई है। बयान के मुताबिक, एलजीबीआईए ने यात्रियों की सहायता करने के लिए टर्मिनल भवन में हवाई अड्डे के कर्मियों को तैनात किया है।
समय-सारिणी की जांच करें यात्री
गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में बताया गया यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में एलजीबीआईए ने यात्रियों के लिए बैठने और पानी का भी प्रावधान किया है। हमारे यात्रियों, कर्मचारियों और भागीदारों की सुरक्षा व सुगमता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी-अपनी विमानन कंपनियों से संपर्क करें और समय-सारिणी की जांच करें।
कोलकाता हवाई अड्डे पर 72 उड़ानें प्रभावित
घने कोहरे के कारण गुरुवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा, जिसकी वजह से कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि कोहरे के कारण 39 उड़ानों के प्रस्थान और 21 के आगमन में देरी हुई, जबकि 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। बेउरिया ने कहा कि आने वाली 12 उड़ानों में से सात को भुवनेश्वर, तीन को रांची, एक को चेन्नई और एक को शमशाबाद भेजा गया। दो विमान वापस पार्किंग में खड़े कर दिए गए हैं।
हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा, “सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच उड़ान संचालन प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने लगा और सुबह 10 बजे के आसपास स्थिति सामान्य हो गई।”सुबह की कई उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा कि जब कोहरे के कारण सुबह की उड़ानें विलंबित होती हैं, तो विमानन कंपनियों का पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो जाता है और पूरे दिन इसका असर देखने को मिलता है।
राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर है। विजिबिलिटी शून्य होने के कारण कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं और कईयों को डायवर्ट किया जा रहा है।
मुंबई और तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर बम की धमकी
तूतीकोरिन पुलिस ने बताया कि ई-मेल के जरिए बम की कथित धमकी मिलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ पुलिस ने यात्रियों की गहन तलाशी शुरू की है। किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Muzaffarnagar Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो सगी बहन नेशनल खिलाड़ी की मौत-Video
Mumbai Bomb Hoax: मुंबई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर दहशतगर्दों ने डराया
Delhi Chunav: 'UP में 24 घंटे बिजली आती है क्या...?' दिल्ली में CM योगी की रैली पर केजरीवाल का पलटवार
हिंदू नाम से विशेष समुदाय के लोग चला रहे थे होटल, GSRTC ने 27 पर किया 'सर्जिकल स्ट्राइक'; अब नहीं रुकेंगी बसें
Kanpur Aerocity: कानपुर में बनेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी एयरोसिटी! लग्जरी सुविधाओं से होगी गुलजार; रोमांटिक बना देंगे कैफे बार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited