Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन गड्ढ़े में पलटा; 18 लोगों की मौत

Chhattisgarh accident: छत्तीसगढ़ में आज यानी सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए। मिल रही जानकारी के अनुसार सभी लोग एक पिकअप वाहन में सवार थे, जो एक गड्ढ़े में पलट गया।

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। यहां पर तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आ रहे 18 आदिवासियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हैं।

जानकारी के अनुसार सभी आदिवासी, जंगल लौट रहे थे। इसी दौरान बाहपानी के पास उनका पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलट गया। बताया जा रहा है कि इस वाहन में दुर्घटना के समय 35-40 लोग सवार थे। सभी लोग कुई, सेमहारा गांव के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि यह बैगा आदिवासी समूह के लोग थे। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वहां आसपास के लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने भी आकर राहत-बचाव कार्य चलाया।

End Of Feed