यूपी में एक और बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-बस एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत, 18 घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक पर सवारियों से भरी बस टकराने से 2 लोगों की मौत हो गई।

Bus Truck Accident in Hathras,

हाथरस में सड़क हादसा

हाथरस में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक पर सवारियों से भरी बस टकराने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल बताये जा रहे है। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है। घायलों को हाथरस के जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली-कानपुर नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर चंडीगढ़ से सिकंदराराऊ के रास्ते उन्नाव स्थित बागरमऊ जा रही थी। तभी सुबह 5:30 बजे कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के टोली गांव के पास दिल्ली-कानपुर नेशनल हाइवे पर पहले से खड़े ट्रक से बस जा टकराई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हादसे में 9 गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया है। शेष घायलों को हाथरस के जिला अस्पताल में कराया भर्ती कर उपचार जारी है। हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढे़ं - Unnao Bus Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से जोरदार टक्कर, 18 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें बुधवार को उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टैंकर और बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें बिहार के 6 लोग शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited