हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, स्टीयरिंग फेल होने पर झोपड़ी में घुसी बस; 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बस की स्टीयरिंग फेल होने पर वह सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हरदोई में रोड एक्सीडेंट

मुख्य बातें
  • हरदोई में सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुसी बस
  • हादसे के वक्त झोपड़ी में मौजूद थे 10 लोग
  • हादसे में 4 लोगों की मौत, 6 घायल

हरदोई: जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के सेखवापुर गांव में सवारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गई। बताया गया उस वक्त घर के लोगों के अलावा उनके घर मेहमान भी आए हुए थे, जो इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना की पुष्टि हुई है, जबकि 6 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजक बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार माधौगंज थाने के शेखवापुर पश्चिमी निवासी रहमत अली के घर कुछ मेहमान आए हुए थे। मंगलवार की सुबह रहमत अली की बहन नन्हक्की (62) और पुत्री आयशा हेवली (45) तथा गांव से आई रिश्तेदार हसाना रजा (75) और सुफियान (25) कुछ और लोगों के साथ झोपड़ी में बैठे हुए थे। उसी बीच सवारियों से भरी बस अचानक झोपड़ी पर पलट गई।

End Of Feed