UP-MP में भयानक सड़क हादसे, कई गाड़ियां चकनाचूर, 9 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, यूपी के आजमगढ़ और हापुड़ में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में कई लोग घायल हैं।

Road Accident

फाइल फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

छिंदवाड़ा: जिले में गुरुवार को एक कार के एक मिनीवैन और मोटरसाइकिल के टकराने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कार तड़के छिंदवाड़ा से सिवनी जा रही थी। इसके अलावा यूपी के दो जिलों में हुए रोड एक्सीडेंट में 6 अन्य लोगों की मौत हुई है।

इनकी हुई मौतअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कार पहले विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी वैन से टकराई और बाद में एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चालक की पहचान सोनू चंद्रवंशी (35) के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिनीवैन में बैठे दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहनलाल सनोदिया (40) और अन्नू यादव (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है ।

2 भयानक हादसेइसके अलावा उत्तर प्रदेश के आंजमगढ़ और हापुड़ में भी दो बड़े सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है। आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर इलाके में एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited