Nainital News: 500 मीटर खाई में गिरी पिकअप, 8 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
नैनीताल हादसे में 8 लोगों की मौत
नैनीताल: जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
6 की मौके पर मौतनैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने यहां बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को हुई। उस समय वाहन पटलोट से अमजद गांव जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रथमद्रष्टया दुर्घटना सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक दंपति और उनका एक पुत्र भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited