UP में बड़े हादसे, महोबा-चंदौली एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत; 6 गंभीर घायल
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा और चंदौली में 2 सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह घायल हैं।

फाइल फोटो
UP Road Accident: यूपी में आज कई बड़े रोड हादसे हुए हैं। इन हादसों में आगरा में तीन, महोबा और चंदौली में 4-4 लोगों की जान गई है। पहला हादसा महोबा जिले के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार और एक ट्रक के बीच हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा बड़ा नाला के पास उस समय हुआ, जब प्रयागराज से भोपाल (मध्य प्रदेश) लौट रहे चार श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश नागर (35), अवधेश नागर (35), भूरा गुर्जर (35) और पूजा नागर (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक को संभवत: नींद आ गई जिससे कार ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली में एसयूवी-ट्रक की टक्कर
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में एक महिला और सात साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सीओ राजीव कुमार सिसौदिया ने घटना की पुष्टि की। सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे। मृतकों में सात साल की बच्ची भी थी। अन्य मृतक वयस्क हैं। उनकी सही उम्र और पहचान की पुष्टि की जा रही है। इसके अतिरिक्त, एसयूवी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीओ ने कहा कि यह टक्कर बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हुई जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, "शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Indigo Travel Advisory: गोवा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार में पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

सवारी नहीं, जान को आफत हैं ये ऑटो; जिले के 900 ऑटो रिक्शा को खतरनाक घोषित किया गया

बच्चों को पार्क में अकेले भेजने से पहले ये Video देख लें, आगे हमेशा साथ जाएंगे

आज मुंबई बारिश से पानी-पानी, घर से ही पूरी तैयारी करके निकलें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited