छत्तीसगढ़ में बड़ा रोड एक्सीडेंट, ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 23 घायल
Bemetara Road Accident : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक मालवाहक वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा
Bemetara Road Accident : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक मालवाहक वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, रविवार रात बेमेतेरा जिले के पथर्रा गांव से सभी लोग तिरैया गांव में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते समय कठिया गांव के पास एक मालवाहक गाड़ी मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में अभी 23 लोग बुरी तरह घायल थे, जिनमें से चार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर रेफर किया गया है। मरने वालों में पांच महिलाओं के साथ 3 बच्चे भी हैं। फिलहाल, एक अन्य घायल के मौत खी खबर है। इस प्रकार से अब मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।
इनकी हुई मौत
फिलहाल, हादसे में मरने वालों की पहचान हो गई है, जिनमें भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद ( 6) है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में प्रभावित सभी लोग पथर्रा गांव के रहने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited