Cold in Chhatarpur: छतरपुर में सर्द में बढ़ा दिल का दर्द, 9 लोगों को लगा हार्ट अटैक का झटका, 103 साल के बुजुर्ग ने किया चमत्कार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ने से पिछले 24 घंटो 9 हार्ट अटैक के मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई।

छतरपुर में बढ़े दिल के मरीज

छतरपुर: एमपी में भीषण सर्दी का सितम जारी है। इस कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं। वहीं, छतरपुर में पिछले 24 घंटो में 9 हार्ट अटैक के मरीजों को जिला अस्पताल इलाज के लिए 108 वाहन की मदद से लाया गया था, जिसमें 2 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। फिलहाल, जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 7 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें एक मरीज मौत को चुनौती देकर घर वापस लौट आया। जी, हां छतरपुर जिले के लवकुशनगर निवासी केदार कुशवाहा जिनकी उम्र 103 वर्ष है, वह पिछले कई सालों से स्थानीय प्राचीन राम मंदिर में पुजारी हैं, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, डॉक्टर के इलाज के बाद उनकी हालत बिलकुल ठीक है।

103 साल के पुजारी ने अटैक को दिया मात

103 साल के पुजारी केदार कुशवाहा की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने भी उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ कि अब वह स्वस्थ हैं। जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। जल्द ही उनको जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अभी कुछ दिन से तापमान में काफी तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है। शीतलहर चलने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यही कारण है कि पिछले 24 घंटे में हमारे जिला अस्पताल में हार्ट अटैक के कुल 9 मरीज आए, उनमें से दो मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से लाया जा रहा था। वहीं, 7 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, इनका उपचार चल रहा है, जिसमें से एक मरीज तो 103 वर्ष के हैं।

बुजुर्गों को नसीहत

डॉक्टर ने कहा यह चमत्कार ही है कि 103 वर्ष के पुजारी बिल्कुल ठीक हो गए। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी थी। यही कारण है वो रिकवर कर गए, उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। हमारा सभी लोगों से कहना है खासकर, दिल के मरीज अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कोशिश करें ठंड में बाहर नहीं निकलें और घर में ही रहें। खासकर, बुजुर्ग आग के आसपास रहें।

End Of Feed