Bihar: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला; महिला कांस्टेबल सहित 5 पुलिसकर्मी घायल
Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है

पुलिसकर्मियों पर हमला
Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमलावरों की हो रही पहचान
घटना के बाद पुलिस अब हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। बताया जाता है कि पुलिस की एक टीम मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुरादाबाद में छापेमारी करने गई थी। इसी बीच, स्थानीय असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: कॉन्डम, चाकू और ताश... छात्रों के बैग से मिली आपत्तिजनक चीजें; शिक्षकों की फटी रह गईं आंखें
ग्रामाणों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर
घायल हवलदार राजेन्द्र सिंह ने बताया कि छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाने की पुलिस मुरादाबाद गांव में वारंटी को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना में हवलदार राजेंद्र सिंह को गंभीर चोट लगी है। उनके अलावा, शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार, महिला जवान सुनीति कुमारी को चोटें आई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया है। जांच की जा रही है और उपद्रव करने वाले तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:रक्षक बना भक्षक! 'दरोगा' के कांड से पुलिस महकमा हुआ शर्मसार; नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का आरोप
पथराव मामले में FIR दर्ज
उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने के मामले में मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 20 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Niwari: नदी में नहा रहे किशोर एक साथ डूबे, काल के गाल में समाईं तीन जिंदगियां

एक के बाद एक पकड़े जा रहे 'पाक जासूस'; गुरदासपुर से दो और धराए, ISI से जुड़े तार

Chhattisgarh: जनता का हालचाल लेने अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री, लापरवाही देखकर अधिकारी को लगाई फटकार

आज का मौसम, 19 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें; दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में होगी बारिश, सुहावना होगा मौसम

Greater Noida: डेटिंग ऐप के जरिए ब्लैकमेल और लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited